Video: फैशन शो के दौरान बड़ा हादसा लाइटिंग ट्रस्ट गिरने से मॉडल की मौत!
Jun 11, 2023, 23:42 PM IST
नोएडा के एक निजी स्टूडियों में फैशन शो का आयोजन किया गया था. तभी लाइटिंग ट्रस्ट (लोहे के जालनुमा खम्बा) गिरने के कारण वंशिका नाम की एक मॉडल की इसमें दबने से मौत हो गई. वंशिका चोपड़ा पुत्री पवन चोपड़ा जिनकी उम्र 24 वर्ष थी वो गौर सिटी-2 थाना बिसरख, ग्रेटर नोएडा की रहने वाली थीं. इसके साथ ही जो युवक इस हादसे में घायल हुआ है, उसका नाम बॉबी राज पुत्र राज कुमार है. बॉबी गोपाल पुरा ग्वालियर रोड आगरा का रहने वाला है.