बीच रास्ते लिफ्ट खराब होने से मौत के मुंह में झूलते रहे 8 लोग, हादसे का वीडियो वायरल
Apr 13, 2023, 13:29 PM IST
Noida Lift Failure: नोएडा, ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बनी 200 के करीब बहुमंजिला इमारतें और हाउसिंग सोसाइटी रहने वाले लोगों लिफ्ट पर निर्भर रहना पड़ता है और लिफ्ट में आए दिन कोई न कोई हादसा हो रहा है जिसके कारण लोग इन लिफ्टों से डरने लगे हैं. बुधवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट की श्री राधा स्काई गार्डन सोसाइटी और ग्रेटर नोएडा के सेक्टर अल्फा दो में स्थित गोल्फ गार्डेनिया सोसायटी में लगे लिफ्ट मां और बेटा और एक परिवार के आठ सदस्य फंस गये. उन्हें भारी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका.