Noida Fire: नोएडा के लॉजिक्स मॉल में लगी आग से मचा हड़कंप, कराया गया खली
Jul 05, 2024, 13:28 PM IST
Logix Mall Fire: नोएडा के Logix Mall में लगी भीषण आग. जानकारी के मुताबिक शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी. बताया जा रहा है कि मॉल में एक कपड़े के शो रूम में आग लगी है. आग की सूचना के बाद मौके पर पहुँची फायर विभाग की टीम. मॉल को पूरी तरह करवाया गया खाली.