Noida Accident News: महामाया पर दिखा तेज रफ्तार का कहर, डिवाइडर से टकराई कार, 1 की मौत
Noida Accident News: नोएडा के महामाया रोड के पास आज सुबह तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से जा टकराई, डिवाइडर से टकराने के बाद सामने से आ रही साइकिल में टक्कर हो गई. साइकिल सवार से टक्कर लगते ही साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई. मगर कार में सवार दोनों लोग सुरक्षित है. लेकिन, गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. कार सवार 2 लोग पुलिस की गिरफ्त में, नोएडा से ग्रेटर नोएडा जाने वाले मार्ग महामाया के पास हुआ हादसा, नोएडा के थाना 39 इलाके की घटना है. (इनपुटः विजय कुमार)