Noida Fire Video: नोएडा के अनाथालय में लगी भीषण आग, सभी 16 बच्चे सुरक्षित
Noida Orphanage fire news: नोएडा सेक्टर-26 के एक अनाथालय में बीती रात अचानक से आग लग गई. गनीमत ये रही कि बड़ा हादसा होते-होते ही टल गया. आपको बता दें अनाथालय में रहने वाले 16 बच्चे आग में झुलसने से बच गए हैं. वहीं 3 केयर टेकर को भी बचा लिया गया है. आस-पास के लोगों ने पुलिस को आग लगने की सूचना दी. इसके बाद पुलिस फायर ब्रिगेड सहित मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.