Noida chain Snatching cctv: बाइक सवार बदमाशों का आतंक, पति के सामने महिला के गले से खींचा चैन
नोएडा में लगातार चैन स्नेचिंग के वारदातें बढ़ रही है .शहर में बेखौफ चैन झपटमार घूम रहे हैं. पुलिस का जरा भी इन बदमाशों में खौफ नहीं है. इसी कड़ी के साथ का एक महिला का CCTV फुटेज सामने आया है. जिसमें आप देख सकते हैं कि किस तरह से बाइक सवार स्नैचर महिला के गले से चैन स्नैच कर लेते हैं.बता दें ये घटना नोएडा के पॉश सोसाइटी सेक्टर 50 के F block का है. इलाके में लगे CCTV में पूरी घटना कैद गयी है.