Noida News: नैनीताल बैंक में साइबर फ्रॉड से 16.5 करोड़ रुपये की चपत
Jul 16, 2024, 11:40 AM IST
Noida crime news: नोएडा में अब बैंक से फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. साइबर फ्रॉड गिरोह ने बैंक के सिस्टम में सेंधमारी कर ठगी की वारदात को अंजाम दिया। सेक्टर 62 स्थित बैंक का सिस्टम हैक कर 16 करोड़ एक लाख 83 हजार 261 रुपये निकाले का मामला सामने आया है. कई दिनों तक बैलेंस शीट का मिलान सही न हो पाने की वजह से बैंक ने मामले की जांच की.