Noida Park Laureate Society: नोएडा की लिफ्ट में रिटायर्ड IAS ने जड़े महिला को थप्पड़, CCTV वीडियो वायरल
Noida video: नोएडा में फिर लिफ्ट मे कुत्ते को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि रिटायर्ड IAS R. P GUPTA ने महिला को ताबड़तोड़ थप्पड़ जड़ दिए. महिला को कुत्ते के साथ जाने पर रोकने पर मामला बढ़ गया और महिला को लिफ्ट में बाहर नहीं निकलने पर रिटायर्ड IAS आग -बबूला हो गया. जिसके बाद महिला द्वारा वीडियो बनाने पर PARK LAUREATE सोसायटी सेक्टर 108 की लिफ्ट का वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है.