Noida rave party: नोएडा रेव पार्टी से बरामद सांपों को पुलिस ने जंगल में छोड़ा, वीडियो
Noida rave party Case: नोएडा रेव पार्टी रेड के दौरान बरामद किए गए सांपों को पुलिस द्वारा जंगल में छोड़ दिया गया है, जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है. नोएडा में रेव पार्टी केस में पुलिस ने 5 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया था. उसी केस में Bigg Boss विजेता एल्विश यादव का नाम जुड़ने के बाद यह मामला लगातार सुर्खियों में रहा है. देखें वीडियो