Noida Crime: देर रात चलती गाड़ी से उड़ने लगे नोट, नजारा देखकर रह जाएंगे हैरान
Noida Crime: नोएडा और उससे जुड़े आसपास के इलाकों से अक्सर सड़कों पर हुड़गंद और रहीसी का परचम लहराते हुए के वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते रहते हैं. हाल में नोएडा का एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो नोएडा की सड़कों का बताया जा रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे युवक सड़क पर अपनी रहीसी का परचम लहरा रहा है. युवक लग्जरी गाड़ी में सवार नोटों को उड़ाता दिखाई दे रहा है और दूसरी गाड़ी से रील (Reel) बनाई जा रही है. यह वीडियो कल शाम सेक्टर- 20 का बताया जा रहा है.