Vehicles Permits: नोएडा की सड़कों से गायब होने जा रहे हैं 10000 वाहन, जानें कौन से वाहन होंगे बंद
Vehicles Permits suspension order: नोएडा जिला परिवहन विभाग ने अनफिट हो चुके वाहनों के परमिट को लेकर बड़ी कार्रवाई की है. जिला परिवहन की तरफ से कई सालों से फिटनेस न कराने वाले वाहनों के चिन्हित किया गया है. शहर में करीब 1 लाख कमर्शियल वाहन चलाए जाते हैं, जिनका हर दो साल में फिटनेस देखा जाता है. वहीं परिवहन विभाग ने अब 10000 हजार ज्यादा वाहनों को लेकर कार्रवाई की है जो बिना फिटनेस के शहर में दौड़ रहे हैं, उन सभी वाहनों के जल्द परमिट रद्द कर दिए जाएंगे.