Viral Video: नोएडा में लावरिस कुत्तों का आतंक, RWA अध्यक्ष को दौड़ा-दौड़ाकर काटा
Mar 13, 2023, 15:33 PM IST
Noida Viral Video: नोएडा में लावरिस कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. सेक्टर-117 में लावरिस कुत्ते ने RWA अध्यक्ष को दौड़ा-दौड़ाकर काटा. ये पूरी घटना वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. देखिए Video...