Noida Stunt: ट्रेन पर चढ़कर बन रहे थे बाहुबली, अब पुलिस ढ़ूंढ़ रही
Jun 22, 2023, 23:36 PM IST
Noida Stunt: ग्रेटर नोएडा में ट्रेन की छत पर दो युवकों द्वारा स्टंट करने का वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कपड़े निकालकर दो युवक स्टंट कर रहे हैं. दरअसल ट्रेन में कोयला लदा हुआ था, जो एनटीपीसी प्लांट में ले जाया जा रहा था, तभी ग्रेटर नोएडा इलाके में नहर पर बने पूल से गुजरने के दौरान युवकों ने इसपर चढ़कर वीडियो बनाकर स्टंट किया.