Noida Youth Girl Video:स्कूटी पर युवतियों ने होली खेलते हुए दिखाए अश्लील एक्सप्रेशन, 33 हजार का चालान
Noida girls Holi Video: नोएडा में होली के दिन स्कूटी पर सवार दो युवतियों का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दोनों एक-दूसरे को रंग लगाकर अश्लील एक्सप्रेशन करती नजर आ रही हैं. बाद में इनमें से एक युवती स्कूटी सवार युवक के गलों पर रंग लगाते समय सड़क पर गिर जाती है. पुलिस ने वीडियो को संज्ञान में लेते हुए स्कूटी पर 33 हजार रुपये का चालान काटा है. ट्रैफिक पुलिस ने ये चालान डेंजरस ड्राइविंग, विदाउट हेलमेट, एयर पॉल्यूशन आदि को लेकर किया गया है.