Nuh News: नूंह में संपूर्ण हुआ बृजमंडल शोभा यात्रा, लोगों ने दिया भाईचारा का संदेश
Nuh News: नूंह में आज ब्रजमंडल शोभा यात्रा के दौरान जलाभिषेक किया गया. सुबह 10 बजे से शुरू हुआ यह यात्रा शाम में करीब 5 बजे खत्म हुआ. इस दौरान नल्लहड़ महादेव मंदिर, फिरोजपुर झिरका के झिर मंदिर में समापन के दौरान नल शृंगार मंदिर में जलाभिषेक किया गया.