Nuh Bus Accident Video: श्रद्धालुओं से भरी बस में आग लगने से 9 लोग जिंदा जले, CM सैनी ने जताया दुख
रेनू अकर्णिया Sat, 18 May 2024-3:09 pm,
Nuh Bus Accident: हरियाणा के नूंह में बस में बीती देर रात आग लग गई. मथुरा से दर्शन करके पंजाब के जालंधर लौटस रहे 9 श्रद्धालुओं की दर्दनाक हादसे में मौत हो गई. वहीं दर्जनभर से ज्यादा लोद घायल है. बस में करीब 60 लोग सवार थे. इस हादसे को लेकर सीएम नायब सैनी ने दुख जताया है. उन्होंने मामले में जांच करने की बात कही है.