Wildlife Video: मां की ममता, नूंह में चीते के भूखे बच्चों को बकरी ने पिलाया दूध
Jul 14, 2023, 12:48 PM IST
Cubs Video: कोटला गांव में बकरियों को चराने के लिए अरावली पर्वत वाले पालकों को बृहस्पतिवार को दो चीता नस्ल के बच्चे मिले हैं.बकरी पालक साहून और सहरून ने बताया कि वह अपनी बकरियों को अरावली के पहाड़ों में चराते हैं. कल गुरुवार को जब वह अपनी बकरियों को चरा कर वापस घर के लिए आ रहे थे तो उन्हें यह दो बच्चे दिखाई दिए. जिनको अपने साथ ले लिया और अपने घर ले आए. घर पर आकर उन्हें पता चला कि यह आदमखोर चीता नस्ल का एक जानवर होता है, यह उसके बच्चे है. उन्होंने उन बच्चों को बड़े ही प्यार से रखा और अपने बकरियों का दूध उन्हें पिलाया ताकि वह भूखे ना रहे. इसका वीाडियो वायरल हो रहा है.