Nuh Crime Video: खेत में डाला कूड़ा तो बुजुर्ग की कर दी पीट-पीटकर हत्या
May 13, 2023, 21:00 PM IST
Nuh Crime Video: नूंह जिले के बुराका गांव में खेत में कूड़ा डालने का विरोध करने पर रोशन नाम के बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी. आरोपियों ने पहले तो बुजुर्ग के साथ गाली गलौज और हाथापाई की बाद में आरोपियों ने अपने परिजनों को बुला लिया, जिन्होंने बुजुर्ग रोशन को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर घायल कर दिया. सूचना पाकर बुजुर्ग के परिजन भी मौके पर पहुंचे, जिनके साथ भी आरोपियों ने जमकर लाठी डंडों से मारपीट की. दोनों तरफ से काफी देर तक लाठी-डंडे चले लाठी डंडे चलते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. झगड़े में 65 वर्षीय रोशन नाम के बुजुर्ग घायल हो गया था, जिन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पीड़ितों ने बताया कि झगड़े में 5 लोग अभी भी मौत व जिंदगी के बीच जूझ रहे हैं. पीड़ितों ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. आरोपी मोहमद के परिवार की तरफ से अभी भी हमें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. पीड़ितों ने मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए ताकि हमें इंसाफ मिल सके.