Nuh Crime Video: पुलिस ने पकड़ा गायों से भरा ट्रक, 2 गौ तस्कर गिरफ्तार
Apr 09, 2023, 10:36 AM IST
नूंह पुलिस द्वारा चलाए जा रहे गौ तस्करी अभियान में बड़ी कामयाबी मिली है. नूंह कि सीआईए पुलिस ने एक 10 टायर की गाड़ी को पकड़ा है. ट्रक से 32 गाय को उजीना गांव के समीप से पकड़ा है. इन सभी गायों को राजस्थान गौ तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था. इस दौरान पुलिस ने दो लोगों को भी पकड़ा है. दोनों आरोपियों पर सीआईए पुलिस ने गौ तस्करी व गौ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. यह गौ तस्कर दिल्ली मुंबई वडोदरा एक्सप्रेसवे से गाय की तस्करी कर राजस्थान के लिए जा रहे थे.