Haryana News: नूंह में दामाद ने किया साथियों के साथ मिलकर ससुर का मर्डर
Nuh Murder: नूंह के ढांडोली गांव में दामाद और उसके साथियों द्वारा ससुर की हत्या करने का मामला सामने आया है.मृतक के बेटे साहुन ने पुलिस को दी हुई शिकायत में बताया कि उनका जीजा शाहिद उनकी बहन को लेकर घर आया था. जिसके बाद उनके पिता सोहराब और जीजा शाहिद में किसी बात को लेकर बहस हो गई थी. वहीं शाम को उनके जीजा मेरे पिता को जान से मारने की धमकी देकर अपने गांव चला गया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.