नूंह में दर्दनाक हादसा, टैंकर और स्कूटी की टक्कर में पेट में पल रहे बच्चे समेत महिला की मौत
Road Accident video: हरियाणा के नूंह जिला के गांव सलंबा के एक परिवार की सारी खुशियों को एक लापरवाह कैंटर चालक ने मिनटो में दुखों के पहाड़ में बदल दिया. या यू कहें कि टैंकर चालक ने एक परिवार की चार जिंदगियों को छीन कर खुद भी मौत के मुंह में समा गया. इस भयानक सड़क हादसे में जहां एक परिवार के 4 लोग मारे गए हैं. वहीं कैंटर चालक की भी मौत हो गई.