नूंह- अडबर गांव के स्कूल में ग्रामीणों ने जड़ा ताला, शिक्षकों में अनबन पर रोष
नूंह जिला से 4 किलोमीटर दूर अडबर गांव के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज सुबह ग्रामीणों ने ताला जड़ दिया तथा स्कूल के बच्चों ने भी प्रिंसिपल के खिलाफ भारी नाराजगी जताते हुए अपना रोष प्रकट किया. स्कूल में ताले झड़ने की सूचना जैसे ही ब्लॉक एजुकेशन अधिकारी को लगी तो वह भी मौके पर जा पहुंचे और ग्रामीणों की बात सुनी...