नूंह हिंसा पर हरियाणा के गृहमंत्री के पास नहीं जवाब, कहा मुख्यमंत्री से पूछो सवाल
Aug 06, 2023, 13:29 PM IST
Nuh violence: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज और मुख्यमंत्री के बीच नूंह मामले को लेकर विवाद होता दिखाई दे रहा है. विज गृह मंत्री हैं लिहाजा कानून व्यवस्था की पूरी जिम्मेवारी विज की है , लेकिन जब आज विज से नूंह में कानून व्यवस्था पर सवाल पूछा गया तो विज ने दो टूक जवाब दे डाला. विज ने कहा नूंह मामले में जो भी पूछना है .वह मुख्यमंत्री बताएंगे उन्हीं के पास सारी सूचनाएं हैं. मैंने जो कुछ कहना था मैं कह चुका. विज का इस तरह का जवाब साफ इशारा कर रहा है कि सीआईडी विभाग मुख्यमंत्री के पास है अधिकारी सारी जानकारी सीधा मुख्यमंत्री को दे रहे हैं , लिहाजा जो पूछना है मुख्यमंत्री से पूछो.