Health Tips: क्या आपके हाथ-पैर भी बार-बार सुन्न हो जाते हैं? जानिए कारण और उपाय
Feb 01, 2024, 17:27 PM IST
Numbness in hand and feet: जब आप लगातार एक करवट सो रहे होते हैं या एक ही पोजीशन में बैठे रहते हैं, तो हमारे हाथ-पैर अक्सर सुन्न हो जाते हैं. हाथ-पैर सुन्न होने की समस्या होने पर उठने, चलने या थोड़ी देर बैठने के बाद दिक्कत होने लगती है. तो आइए जानते हैं की क्या हैं इसकी वजह और उपाय