Oscar Winning Movies 2023: RRR समेत इनको मिला ऑस्कर नॉमिनेशन, जानें अब तक भारत ने कितने जीते Award
Mar 12, 2023, 21:09 PM IST
Oscar Winning Movies 2023: इस साल ऑस्कर में भारत की तरफ से RRR का गाना नाटू-नाटू, डॉक्यूमेंट्री फिल्म all that breath और शॉर्ट फिल्म The Elephant Whisperers को फाइनल नॉमिनेशन मिला है, लेकिन इससे पहले भी भारत को ये अवॉर्ड मिल चुका है. बता दें कि साल 1982 में भानु अथैया को फिल्म गांधी के लिए बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइनर का अवॉर्ड मिला था. साल1991 में फिल्ममेकर सत्यजीत रे को 'ऑनरेरी लाइफटाइम अचीवमेंट' अवॉर्ड से मिला था. वहीं साल 2008 में ए.आर. रहमान, गुलजार को रेसेल पोकुट्टी को फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर के लिए अलग अलग कैटेगरी में कुल 8 अवार्ड्स मिले थे.