Oscar 2023: जानें Academy Awards कैसे बना OSCAR Awards?
Mar 12, 2023, 20:54 PM IST
Oscar 2023: इन दिनों ऑस्कर अवॉर्ड चर्चाओं में बना हुआ है, लोकिन क्या आप जानते हैं कि एकेडमी अवॉर्ड का नाम ऑस्कर कैसे पड़ा? हम आपको बताते हैं कि 16 मई साल 1929 से शुरू हुए एकेडमी अवॉर्ड का नाम साल 1939 से ऑस्कर पड़ा. इसका नाम ऑस्कर कैसे पड़ा इसकी तीन अलग-अलग थ्योरीज हैं. तीनों थ्योरीज इस बात का दावा करती हैं कि इसकी बात सच है, लेकिन किसी बात सच है इसे आज तक कोई साबित नहीं कर पाया. चलिए जानतें हैं इन थ्योरीज के बारे में.