Oscars 2023: जानें कैसे तीन दोस्तों ने की Academy Awards की शुरुआत?
Sun, 12 Mar 2023-9:45 pm,
Oscars 2023 History: ऑस्कर अवॉर्ड इस वक्त पूरी दुनिया में चर्चा में बना हुआ है. हर कोई आस्कर 2023 के बारे में बात कर रहा है, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि ऑस्कर अवार्ड्स की शुरुआत कब और क्यों हुई थी? दरअसल ऑस्कर अवॉर्ड का नाम पहले एकेडमी अवॉर्ड था. इसकी नींव 1927 में रखी गई थी. अमेरिका के MGM स्टूडियो के चीफ लुईस बी मेयर ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर एक ऐसा अवार्ड बनाने का प्लान किया, जिससे फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को मोटिवेशन मिले. इसके लिए एक 'इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर ऑफ आर्ट एंड साइंस' बनाने का प्रस्ताव रखा गया. जिसपर लोगों की मंजूरी मिली और इनसब के बाद 16 मई 1929 से इस शो की पहली सेरेमनी हुई और तब से इस अवार्ड की शुरुआत हो गई.