पाकिस्तान में हुआ बवाल, युवा खेल रहे थे होली तो जमीयत के छात्रों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
Mar 08, 2023, 15:46 PM IST
Pakistan video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो पाकिस्तान के कराची का है. इस वीडियो में एक लड़की बता रही है कि जमीयत के छात्रों ने और मुस्लिम समुदाय के लड़को ने उन्हें होली खेलने से रोका साथ ही मारपीट भी की.