Delhi Village: दिल्ली में मुगलों के नाम पर आधारित गांवों का होगा नामकरण!, पालम 360 खाप ने उठाई मांग
Raja Nahar Singh: दिल्ली के नजफगढ़ का नाम बदलने को लेकर पालम 360 खाप ने मांग उठाई है. जिसको लेकर नजफगढ़ में हवन किया गया है साथ ही पालम 360 खाप के प्रधान सोलंकी ने नाम बदलने की मांग रखी है. नजफगढ़ में राजा नाहर सिंह की मूर्ति स्थापना भी की जाएगी.