Palwal Crime: पहले तोड़ी वकील की गाड़ी और फिर मारी गोली, दहशत का वीडियो वायरल
Palwal Video: पलवल की न्यू कालोनी में बदमाशों ने खूलेआम पहले वकील के के साथ जमकर मारपीट और गाडी में तोड़फोड़ की. इतना ही नहीं बदमाशों ने वकील के पैर में भी गोली मार दी. हमले की पूरी घटना cctv में रिकॉर्ड हो गई. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.