Palwal: पुलिस चौकी से दस कदम की दुरी पर चोरी की वारदात, मोबाइल लेकर बदमाश हुए फरार, देखिए CCTV
पलवल में हथियारबंद बदमाशों ने मोबाइल दुकान को निशाना बनाया है. बदमाशों ने पुलिस बूथ से महज़ दस कदम की दुरी पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. CCTV आप देख सकते मोबाइल लूटकर बदमाश मौके से फरार हो गए ये सारी घटना वहां लगे CCTV में कैद हो गई और अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो..