Palwal Video: पलवल की स्कूल बस में लगी भीषण आग, छात्रों के बैग जले
Apr 11, 2023, 09:54 AM IST
Palwal Video: पलवल के पुराने जीटी रोड पर शहर थाने के नजदीक एक स्कूल बस में आग लग गई. आनन-फानन में बच्चों को बस से उतारा गया.स्थानीय लोगों की तत्परता से छात्रों को कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन उनके बैग आग की चपेट में आने से जल गए. वहीं बस में लगी आग की वजह से आस-पास की दुकाने भी उसकी चपेट में आ गईं. देखिए Video...