Haryana Accident: पलवल में तेज रफ्तार ने ली तीन दोस्तों की जान, एक लड़ रहा जिंदगी की जंग
Palwal Car Accident: पलवल-मोहना मार्ग पर डाडोता गांव के मोड़ के निकट नीलगाय को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. दुर्घटना में कार में सवार चार दोस्तों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर हालत में अस्पताल में उपचाराधीन है. मृतकों में दो अलावलपुर गांव के व एक जनौली गांव का है, घायल अलावलपुर गांव का ही रहने वाला है. चांदहट थाना पुलिस ने मृतकों के परिजनों के बयान पर 174 सीआरपीसी की कार्रवाई कर शव पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिए.