पंचकूला में लेंटर गिरने से 6 पशुओं की मौके पर मौत, गाय की टांग कटकर हुई अलग
Sun, 09 Jul 2023-6:30 pm,
Panchkula Rain: लगातार बरसात से उतर भारत के हर हिस्से में हादसों की वीडियो सामने आ रही हैं. ऐसी ही एक भयावह तस्वीर हरियाणा के पंचकूला से सामने आई है.जहां पर डिब्बी गांव में लेंटर गिरने से 6 पशुओं की मौत हो गई और एक गाय की टांग कटकर अलग हो गई. गांव वालों ने मशीनों की मदद से मृत पशुओं को बाहर निकाला. देखें दर्दनाक वीडियो