Python Video: पंचकूला में विशालकाय अजगर को देख मचा हड़कंप, वीडियो आया सामने
Morni Hills: पंचकूला के मोरनी रोड के नजदीक गांव खेड़ा बागड़ा में बड़ा अजगर देखने को मिला. इसकी लंबाई लगभग 8 से 10 फीट थी. आमतौर पर जंगलों में रहने वाले यह सांप भोजन की तलाश में बाहर आ जाते हैं. जब यह भूखे हैं तो यह पूरे के पूरे जानवर या कुछ अन्य मिल जाए तो उसको सीधा निगल लेने की क्षमता रखते हैं. अजगर सड़क क्रॉस कर रहा था तो लोगों में इसको देखने का कुतूहल रहा और लोग उसका वीडियो बनाते नजर आए.