Ravan Dahan Video: पंचकूला में 171 फीट के रावण का होगा दहन, इको फ्रेंडली पटाखे का होगा इस्तेमाल
Panchkula: पंचकूला में दशहरे के अवसर पर इस बार 171 फुट का रावण बनाया गया है. जिसका दहन रिमोट के जरिए किया जाएगा. रावण का पुतला पंचकूला के सेक्टर 5 शालीमार ग्राउंड में खड़ा भी कर दिया गया है. श्री माता मनसा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट दशहरा कमेटी के अध्यक्ष विष्णु गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि हर साल की तरह इस बार भी दशहरे का आयोजन पहले से और भी ज्यादा भव्य तरीके के साथ पंचकूला में किया जाएगा. आज सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है.