Panipat: स्कूल टूर पर गई 6 साल की बच्ची की वाटर पार्क में डूबने से मौत
Jul 19, 2024, 17:54 PM IST
Panipat News: पानीपत में गुरुवार( 19 जुलाई ) को एक दर्दनाक हादसा हुआ. जहां 6 साल की एक बच्ची की वाटर पार्क में डूबने से मौत हो गई. बच्ची का नाम हितेशी जैन था, जो संजय कॉलोनी गली नंबर-1 की रहने वाली थी. बच्ची स्कूल के शिक्षक व अन्य बच्चों के साथ घूमाने के लिए सौंदापुर में बने किंगलैंड वाटर पार्क में गई थी. जहां ये हादसा हो गया. पिता का आरोप- स्कूल और वाटर पार्क की लापरवाही.