Panipat Video: समालखा कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छोकर की कोठी पर ED रेड
Jul 25, 2023, 15:09 PM IST
ED Raids Congress MLA House: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पानीपत में समालखा कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छोकर की कोठी पर ED की रेड पड़ी है. फिलहाल ED टीम रिकॉर्ड खंगाल रही है. धर्म सिंह की कोठी पर ED की ये दूसरी रेड है, इससे पहले मार्च 2021 में भी आयकर विभाग व ED ने रेड डाली थी.