कबाड़ी गोदाम में आग का तांडव, लाखों का सामान जलकर खाक
May 10, 2023, 19:07 PM IST
Panipat Fire News: पानीपत में एक कबाड़ी के गोदाम में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. वही मौके पर डायल 112 पुलिस टीम ने फायर ब्रिगेड को फोन कर सूचना दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है. आग लगने से कबाड़ी गोदाम संचालक को लाखों रुपये का नुकसान हो गया है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. जानकारी के मुताबिक गोदाम में प्लास्टिक, रबड़, टायर व अन्य कबाड़ी का सामान रखकर स्टोर किया गया था और अचानक आग लगने से सारा सामान जलकर खाक हो गया है.