Panipat: पानी में डूबी धान की फसल, तीन हिस्सों में बंटी सड़क
Jul 27, 2023, 11:27 AM IST
पानीपत में मूसलाधार बारिश के कारण बिहौली से गढ़ी छाजू रोड पर जमीन में कटाव में इस कहर बहरापया की सड़क तीन हिस्सों में बट गई जिससे पानी धान की खेती में पहुंच गया जिस कारण करीब पांच एकड़ धान की फसल बर्बादी के कगार पर आ आई है और अधिक जानकारी के लिए देखिए पूरी वीडियो..