Papala Gurjar: संदीप फौजी हत्याकांड में गैंगस्टर पपला गुर्जर को कोर्ट ने किया बरी
Gangster Papla Gurjar Video: हरियाणा राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर विक्रम गुर्जर उर्फ पपला को गुरुवार को एक हत्या के मामले में अदालत ने रिहा कर दिया. पपला पर यह मामला वर्ष 2014 में दर्ज किया गया था. गुरुवार को इस मामले पर सुनवाई के दौरान नारनौल के एडिशनल सेशन जज की कोर्ट ने पपला को संदेह का लाभ देते हुए रिहा कर दिया. विक्रम उर्फ पपला गुर्जर इस समय गुरुग्राम की भोंडसी जेल में बंद है. अभी भी उस पर कई मामले चल रहे हैं.