Paragliding के दौरान पैराशूट न खुलने से जमीन पर गिरकर युवक की दर्दनाक मौत, खौफनाक वीडियो वायरल
Jun 17, 2023, 21:57 PM IST
Paragliding accident video: समुद्र किनारे ऊंची पहाड़ी से छलांग लगाकर Paragliding करना एक युवक को भारी पड़ गया. हर इंसान के अंदर चाहत होती है कि वह कुछ क्रिएटिव करे, जिससे की वह दुनिया के सामने खुद को कूल साबित कर सके. लेकिन काफी बार ऐसा करना इंसान की जान भी ले सकता है.ऐसा ही हुआ वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे युवक के साथ, जब वह Paragliding कर रहा था. पैराशूट न खुलने के कारण युवक सीधा धरती से जा टकराया और उसकी जान गंवा बैठा.