Parineeti-Raghav Engagement Video: इश्कजादों की सगाई का नया वीडियो आया सामने, देखें कैसे....
May 14, 2023, 20:37 PM IST
Parineeti Raghav Romantic Video: कल यानी 13 मई को बोलीवुड एक्ट्र्रेस परिणीति चोपड़ा की आप सांसद राघव चड्ढा से सगाई हुई थी. जिसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आईं थी. वहीं अब इन लव बर्डस् की सगाई की नई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें दोनों नाचते, केक काटते दिखाई दे रहे हैं. वहीं राघव चड्ढा ने अपनी लव ऑफ लाइफ को किस भी किया.