Paris Olympics 2024: कौन है किसान परिवार की तीरंदाज बेटी, जिसने पैरिस ओलंपिक पर साधा निशाना
Jul 25, 2024, 19:03 PM IST
Paris Olympics 2024: हरियाणा के खिलाडि़यों का आमतौर पर कुश्ती, हॉकी व मुक्केबाजी में दबदबा रहता है, लेकिन अब यहां के खिलाड़ी तीरंदाजी में भी आगे निकलने लगे हैं. इसमें सबसे बड़ा नाम 18 वर्षीय भजन कौर का है, जिन्होंने हाल ही में भारत को पेरिस ओलंपिक खेलों के लिए महिला वर्ग में दूसरा कोटा दिलाया है. हालांकि यहां तक पहुंचने का उनका सपना आसान नहीं रहा. आइए जानतें हैं उनके शुरुवात से लेकर ओलिंपिक तक का सफर.