Paris olympics: रमिता जिंदल की जीत के लिए कुरुक्षेत्र में महायज्ञ, स्वर्ण पदक पर साधेगी निशाना
Jul 27, 2024, 12:03 PM IST
Paris olympics: अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज रमिता जिंदल पेरिस ओलंपिक में आज शनिवार को अपना दम दिखाएगी. वह गोल्ड पर निशाना साधते हुए देश का दुनिया भर में गौरव बढ़ाएगी. दोपहर साढ़े 12 बजे होने वाली उनकी स्पर्धा को लेकर परिजन ही नहीं बल्कि हर कोई उत्साहित है. परिजनों सहित पूरे लाडवा कस्बे में हरियाणा की बेटी के लिए दुआओं का दौर जारी है. इसी को देखते हुए शनिवार को बाबा बंसी वाला वृद्ध आश्रम में हवन यज्ञ का आयोजन भी किया. देखें उनके माता पिता का क्या कहना हैं.