लोकसभा के अंदर धुआं-धुआं देख सांसदों को याद आया संसद हमले का दिन, जबरन घुसे दो युवक पकड़े गए
Parliament Attack Anniversery: संसद भवन पर हमले की 22वीं बरसी पर बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही के दौरान उस समय अफरातफरी का माहौल हो गया, जब विजिटर्स गैलरी में बैठे दो युवक वहां जबरन घुस आए. बाद में सुरक्षाकर्मियों ने उसे घेरकर पकड़ लिया गया. सपा के सांसद एसटी हसन ने कहा कि दोनों लोकसभा कक्ष में कूदे और जूते से कुछ चीज निकाली, जिसके बाद वहां धुआं हो गया.