Parliament Attack Video: नौकरी न मिलने से थी परेशान, बोली आरोपी नीलम की मां
रेणु Dec 13, 2023, 18:54 PM IST Parliament Attack: दिल्ली सांसद पर सुरक्षा में बड़ी चूक करने वाली 6 में से एक आरोपी नीलम देवी जींद के घसों खुर्द गांव की रहने वाली है. नीलम ने हिसार में पढाई करती है. पहले किसान आंदोलन में भाग लेती रही है. नीलम ने बेरोजगारी से तंग आकर संसद के बाहर कलर स्मोक किया था और सासंद में तानाशाही नहीं चलेगी के नारे लगाए थे. बता दें कि नीलम हिसार के एक पीजी में रह रही थी. नीलम की मां ने बताया कि वह नौकरी न मिलने से परेशान चल रही थी.