Paush Purnima 2024: पूर्णिमा के दिन पीपल के पेड़ के नीचे इतने बजे करें ये जाप, मां लक्ष्मी कर देंगी धनवान
Paush Purnima 2024: पौष पूर्णिमा 25 जनवरी को है. पूर्णिमा का व्रत किन लोगों को करना है, इस दिन किस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए. इस बारे में ज्योतिषाचार्य किशन माहेश्वरी ने तरीके सुझाए. उन्होंने बताया कि पूर्णिमा पर पीपल के पेड़ के पास जाकर किस समय और कौन सा जाप करें, ताकि मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिले और धन की समस्या दूर हो सके.