मोर ने पंख खोलकर घर के आंगन में किया मनमोहक डांस, देखें वीडियो
Apr 15, 2023, 17:45 PM IST
Peacock Dance: जंगल में मोर नाचा, किसने देखा... वाली कहावत शायद सभी ने सुनी होगी. लेकिन वायरल वीडियो में मोर नाचा जिसको सभी ने देखा. वायरल हो रही वीडियो में भारत का राष्ट्रीय पक्षी अपने डांस से सबका मन मोह रहा है. घर के आगे खुले आंगन में अपने पंखों को खोलकर नाचते मोर की वीडियो को यूजर्स ने जमकर पसंद किया है और बहुत ही शानदार कमेंट किए हैं. देखें वायरल वीडियो