गुरुग्राम के DLF Golf Club में मोर के मनमोहक डांस ने मोहा मन, वीडियो हुआ वायरल
May 16, 2023, 12:41 PM IST
Peacock Dance Video: साइबर सिटी गुरुग्राम के DLF Golf Club में अद्भुत नजारा देखने को मिला. जब सुबह के वक्त भारत के राष्ट्रीय पक्षी मोर पंख खोल कर नाचने लगा. इस दृश्य को देखने वाला हर कोई मोर के डांस को देखने के लिए उस ओर खीचा चला आया. दर्शकों ने मोर के इस अंदाज को रिकॉर्ड कर इंटरनेट पर वायरल कर दिया. देखें वीडियो